गिलौला (श्रावस्ती)। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम कटहा में शुक्रवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई मारपीट में चार लोगों को चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घायलों को सीएचसी गिलौला भेजा। वापस लौटते समय दोनों पक्ष दोबारा मारपीट पर अमादा हो गए। इस पर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
कटहा निवासी जमालुद्दीन व मोहम्मद उमर में कुछ समय पूर्व विवाद हुआ था।
शुक्रवार की सुबह भी जमालुद्दीन व मोहम्मद उमर में कहासुनी हो गई। बात बढ़ती देख जमालुद्दीन का भाई मैनुद्दीन व मोहम्मद उमर का भाई जमालुद्दीन भी मौके पर आ गया। इस दौरान हुई मारपीट में चारों लोगों को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिलौला भेजा, लेकिन वापस लौटते समय दोनों पक्ष तिलकपुर चौराहे के निकट दोबारा मारपीट करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
गिलौला (श्रावस्ती)। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम कटहा में शुक्रवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान हुई मारपीट में चार लोगों को चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घायलों को सीएचसी गिलौला भेजा। वापस लौटते समय दोनों पक्ष दोबारा मारपीट पर अमादा हो गए। इस पर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
कटहा निवासी जमालुद्दीन व मोहम्मद उमर में कुछ समय पूर्व विवाद हुआ था।
शुक्रवार की सुबह भी जमालुद्दीन व मोहम्मद उमर में कहासुनी हो गई। बात बढ़ती देख जमालुद्दीन का भाई मैनुद्दीन व मोहम्मद उमर का भाई जमालुद्दीन भी मौके पर आ गया। इस दौरान हुई मारपीट में चारों लोगों को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गिलौला पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिलौला भेजा, लेकिन वापस लौटते समय दोनों पक्ष तिलकपुर चौराहे के निकट दोबारा मारपीट करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।