बहराइच। जिला कारागार में निरुद्ध एक महिला बंदी की सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। महिला एक साल से अपहरण के मामले में जिला कारागार में बंद थी। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
कोतवाली देहात के मोहल्ला बस्ती निवासी शिवकुमारी अपहरण के मामले में कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक साल पहले गिरफ्तार की गई थी। पुलिस ने उसे चार अगस्त 2017 को जेल भेजा था। तब से वह जेल में बंद थी।
महिला को लंबे समय से हृदय रोग की समस्या थी। उसे कुछ दिन पूर्व केजीएमसी लखनऊ में दिखाया गया था। तब से जेल अस्पताल से उसका इलाज हो रहा था। जेलर वीके शुक्ला ने बताया कि रविवार रात उसकी हालात कुछ खराब हुई।
सीने में दर्द की शिकायत पर जेल के चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। हालत में सुधार नहीं होने पर सोमवार सुबह चार बजे के करीब उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
वहां उसकी मौत हो गई। जेलर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बंदी की मौत की न्यायिक जांच के लिए सीजेएम को पत्र भेजा गया है।
बहराइच। जिला कारागार में निरुद्ध एक महिला बंदी की सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। महिला एक साल से अपहरण के मामले में जिला कारागार में बंद थी। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
कोतवाली देहात के मोहल्ला बस्ती निवासी शिवकुमारी अपहरण के मामले में कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक साल पहले गिरफ्तार की गई थी। पुलिस ने उसे चार अगस्त 2017 को जेल भेजा था। तब से वह जेल में बंद थी।
महिला को लंबे समय से हृदय रोग की समस्या थी। उसे कुछ दिन पूर्व केजीएमसी लखनऊ में दिखाया गया था। तब से जेल अस्पताल से उसका इलाज हो रहा था। जेलर वीके शुक्ला ने बताया कि रविवार रात उसकी हालात कुछ खराब हुई।
सीने में दर्द की शिकायत पर जेल के चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। हालत में सुधार नहीं होने पर सोमवार सुबह चार बजे के करीब उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
वहां उसकी मौत हो गई। जेलर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बंदी की मौत की न्यायिक जांच के लिए सीजेएम को पत्र भेजा गया है।