बहराइच। तटबंध पर रहने वाले बाढ़ विस्थापित परिवारों के विस्थापन की कवायद प्रशासन ने तेज कर दी है। मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले परिवारों को उनके आवासों में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं।
भूमिहीन परिवारों के लिए आसपास के गांवों की ग्राम समाज की भूमि पर बहुमंजिला भवन बनाने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।
राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए देर रात शिविर कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। इसमेें जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारियों के साथ तटबंधों पर रहने वाले कटान प्रभावित परिवारों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सत्यापन के दौरान जिन परिवारों के पास आवासीय पट्टा या आवास की सुविधा व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध हैं, ऐसे परिवारों को तटबंधों से हटाकर उनके आवासीय स्थलों में शिफ्ट करा दिया जाए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ज्ञान प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, सदर के जुबेर बेग, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, महसी के सिद्धार्थ यादव, कैसरगंज के राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
बहराइच। तटबंध पर रहने वाले बाढ़ विस्थापित परिवारों के विस्थापन की कवायद प्रशासन ने तेज कर दी है। मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले परिवारों को उनके आवासों में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं।
भूमिहीन परिवारों के लिए आसपास के गांवों की ग्राम समाज की भूमि पर बहुमंजिला भवन बनाने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।
राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए देर रात शिविर कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। इसमेें जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारियों के साथ तटबंधों पर रहने वाले कटान प्रभावित परिवारों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सत्यापन के दौरान जिन परिवारों के पास आवासीय पट्टा या आवास की सुविधा व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध हैं, ऐसे परिवारों को तटबंधों से हटाकर उनके आवासीय स्थलों में शिफ्ट करा दिया जाए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ज्ञान प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, सदर के जुबेर बेग, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, महसी के सिद्धार्थ यादव, कैसरगंज के राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।