मोहल्ला औरंगाबाद शेखपुरा का मामला, होटल मालिक सहित चार हिरासत में
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर दी तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा (बागपत)। मोहल्ला औरंगाबाद शेखपुरा स्थित एक होटल का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवक रोटियां बनाते हुए उन पर थूकता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद होटल पर खाना खाने वाले लोगों में रोष पनप गया। उन्होंने होटल पर हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने होटल मालिक और उसके तीन कारीगरों को हिरासत में ले लिया है। उधर, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मोहल्ला औरंगाबाद शेखपुरा में एक होटल है। होटल के रोटी बनाने वाले कारीगर की शुक्रवार की दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह रोटी बनाते हुए उन पर थूकता नजर आ रहा है। जैसे ही यह वीडियो होटल पर खाना खाने वाले हिंदू श्रमिकों के सामने आई तो उनमें रोष पनप गया। उन्होंने होटल पर हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत ही होटल मालिक और तीन कारीगरों को हिरासत में ले लिया। घटना का पता चलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए। जिलाध्यक्ष अंकित बड़ौली, प्रांत मंत्री मधुसूदन शास्त्री, सतबीर ठाकुर, कपिल शर्मा, राजीव विश्वकर्मा, मनीष कुुमार, चेतन चंदेला आदि ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
वीडियो के आधार पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - युवराज सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी खेकड़ा