- ककौर कला गांव का मामला
- छपरौली थाने पर दी तहरीर
- विद्युत निगम के ऊर्जा निगम के एक कर्मचारी पर लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। ककौर कला गांव में एक युवक ने चेकिंग के नाम पर एक मकान में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसके साथ हाथापाई की कोशिश की। पीड़िता ने बिजली कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए छपरौली थाने पर नामजद तहरीर दी है।
पीड़िता ककौर कलां गांव की रहने वाली है। बताया कि दो दिन पूर्व विद्युत निगम की एक टीम मकान में चेकिंग करने के बहाने घर में घुस गई। टीम को कहीं पर भी बिजली चोरी या बकाया बिल नहीं मिला। आरोप लगाया कि टीम में शामिल एक कर्मचारी आशीष ने अन्य कर्मचारियों को घर से बाहर निकाल दिया और मुझे अकेला देखकर छेड़खानी शुरू कर दी।
शोर सुनकर लोगों को आता देख कर्मचारी अन्य टीम के साथ मौके से फरार हो गया। उसने छपरौली थाने पर आशीष को नामजद और दो अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी। एक्सईएन प्रथम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, यदि ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी।