हवा में जहर घोल रहीं मावे की अवैध भट्ठियां
बड़ौत। सिनौली गांव में अवैध रूप से चल रही दर्जनों मावे की अवैध भट्ठियां जहर उगल रही हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार गांव में फिलहाल मावे की अवैध भट्ठियां धड़ल्ले से चल रही हैं। इससे निकलने वाला जहरीला धुआं गांव की आबोहवा को दूषित कर रहा है। मंगलवार को दोबारा से ग्रामीणों ने एसडीएम दुर्गेश मिश्र को शिकायत कर बताया कि अवैध भट्ठियाें की राख गांव के तालाबों में डाली जा रही है। इससे तालाब के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। साथ ही हवा दूषित होने से सांस के मरीजों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं निकला तो आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर यशपाल, हरेन्द्र, सुनील, प्रमोद, प्रवीण, आजाद, इमरान, संजीव शामिल रहे।