पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर चलाया गया चेकिंग अभियान
बड़ौत (बागपत)। आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर मंगलवार की रात जीआरपी ने दिल्ली- सहारनपुर रेल मार्ग पर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों मेें चेकिंग अभियान चलाया गया। मंगलवार की रात जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन श्रीवास्तव व जीआरपी एसएसआई सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम मेें शामिल 20 से अधिक जीआरपी कर्मचारियों ने दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों से गहनता से पूछताछ के अलावा उनके बैगों की तलाशी ली गई और उनकी आईडी चेक की गयी। पूरी रात इस रूट पर चेकिंग का दौर चलता रहा। जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन श्रीवास्तव व सब-इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया है, आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।