विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Baghpat Nikay Chunav: dead are alive, see the voter list, alives are searching for their names

Baghpat Nikay Chunav: मुर्दे भी करेंगे मतदान, यकीं नहीं तो वोटर लिस्ट देखिए, जिंदा खोज रहे अपना नाम

मुकेश पंवार, अमर उजाला, बागपत/बड़ौत Published by: Dimple Sirohi Updated Wed, 10 May 2023 11:31 AM IST
सार

उत्तर प्रदेश के बागपत में दूसरे चरण के तहर 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इस मतदान में मुर्दे भी मतदान करेंगे, जी हां मृतकों की मतदाता पर्ची उनके घर पहुंच गई है जबकि जीवित लोग मतदाता लिस्ट में अपने नाम खोज रहे हैं। पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला।

Baghpat Nikay Chunav: dead are alive, see the voter list, alives are searching for their names
मृतकों की भी बना दी गई वोटर पर्ची - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मतदाता सूची को कई चरणों में दुरुस्त करने का दावा करने वाले प्रशासन की पोल खुल गई है। इसमें बीएलओ की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है। आलम यह है कि जिन लोगों की कई साल पहले मौत हो चुकी है, उन्हें मतदाता पर्ची में जिंदा दर्शा रखा है, जबकि जो लोग जीवित हैं, उनका मतदाता पर्चियों से नाम तक गायब है। ऐसे में लापरवाही के कारण लगभग 2000 से अधिक जीवित युवा अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे। 



मामला तब उजागर हुआ, जब बीएलओ द्वारा लोगों के घरों में मतदाता पर्चियां उपलब्ध कराई गईं। इसे लेकर लोग अब तहसीलों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। इसको लेकर लोगों में रोष पनपता जा रहा है।


यह भी पढ़ें: Nikay Chunav Meerut: पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू, मतदान कल, 763 प्रत्याशी हैं मैदान में

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एक नवंबर से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ था, जो सात नवंबर तक चला। इसके बाद 12 नवंबर से 17 नवंबर तक आपत्ति/दावे दर्ज किए गए थे। बाद में 18 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया था। हालांकि बाद में भी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने ओर घटाने का काम किया गया था, ताकि कोई मतदान से वंचित न रह सके। जिसके बाद वर्ष 2023 में 10 मार्च से एक अप्रैल तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। प्रशासन का भी पूरा ध्यान इस ओर था, लेकिन इसके बाजवूद बीएलओ की घोर लापरवाही उजागर हुई है। 

हाल ही में बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाता पर्चियां उपलब्ध कराई गई हैं। जिनमें कई साल पहले जिन लोगों की मौत हो चुकी है, उन्हें जिंदा दर्शाया गया है, जबकि जीवित लोगों के मतदाता पर्चियों से नाम ही गायब हैं। अब निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। ऐसे में मतदाता पर्चियों में अपना नाम शामिल कराने के लिए लोग तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल नजर आ रहा है।
 

केस नंबर एक 
बड़ौत के वार्ड नंबर 18 में बुजुर्ग महिला स्वर्णलता की मार्च 2020 में मौत हो चुकी है, बावजूद इसके मतदाता पर्ची में उन्हें जिंदा दिखा रखा है, जबकि इनके परिवार से जीवित लोगों में दीपक जैन, पूजा जैन, जूही जैन का मतदाता पर्चियों से नाम ही गायब है।

केस नंबर दो 
नगर के वार्ड नंबर 20 में वर्ष 2010 में सोहनवीर देवी की मौत हो चुकी है, लेकिन बीएलओ की घोर लापरवाही के चलते मतदाता पर्ची में इन्हें जीवित दर्शा रखा है और उनके नाम की मतदाता पर्ची उनके घर पर भेज दी गई। जिससे देख परिवार के लोग भी हैरान रह गए।

केस नंबर तीन 
बड़ौत में शिवपुरी के रहने वाले निरंजन सिंह का वर्ष 2021 में निधन हो चुका है, परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी बीएलओ को दी और मतदाता पर्ची से उनका नाम काटने के लिए बताया और नए नाम जोड़ने की मांग की, लेकिन इसके बावजूद निरंजन सिंह को जीवित दर्शा कर उन्हें इस बार वोटर बना दिया, जबकि इनके परिवार से ही कई युवाओं के नाम काट दिए गए। जिनमें अभिषेक, वीशू, दीपू, मोनू, उज्जवल, पुष्पेन्द्र, अनिल आदि शामिल है। ये तो मात्र तीन उदाहरण हैं, ऐसे तमाम लोग तहसील के चक्कर काट रहे हैं, जिनके मतदाता पर्चियों से नाम तक गायब है। इसके अलावा बहुत से मतदाताओं के घरों का पता ही गलत दर्शाया गया है।

ये बोले एसडीएम 
यदि ऐसा हुआ है तो बिल्कुल लापरवाही है। इस संबंध में संबंधित बीएलओ से जवाब मांगा जाएगा। फिलहाल पूरा प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा है, जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन्हें दिखवाया जाएगा, क्योंकि फिलहाल मतदाता सूची में नाम घटना ओर जोड़ने का कार्य पूर्णत बंद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Baghpat Nikay Chunav: मुर्दे भी करेंगे मतदान, यकीं नहीं तो वोटर लिस्ट देखिए, जिंदा खोज रहे अपना नाम उत्तर प्रदेश के बागपत में दूसरे चरण के तहर 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इस मतदान में मुर्दे भी मतदान करेंगे, जी हां मृतकों की मतदाता पर्ची उनके घर पहुंच गई है जबकि जीवित लोग मतदाता लिस्ट में अपने नाम खोज रहे हैं। पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला।