पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बागपत। डीएम आवास के पास यमुना खादर में एक बार फिर शनिवार सुबह से अवैध खनन शुरू हो गया है। इस बार एक साथ तीन बड़ी जेसीबी मशीनें उतारी गई हैं। पहले भी सबसे ज्यादा खनन इसी प्वाइंट पर हुआ था। इसी गांव में बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी। किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन पानी में चली गई थी। बावजूद इसके अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
इतने बड़े पैमाने पर हो रहा खनन देखकर हैरानी इसलिए भी हो रही है क्योंकि बुग्गी से रेत ले जाने वाले किसानों को पुलिस लगातार पकड़ रही है। अगर कोई किसान अपने खेत से मिट्टी ले जा रहा हो, तो उसे भी पकड़ लिया जाता है लेकिन जेसीबी मशीनों से अंधाधुंध खनन को रोकने की कोशिश भी नहीं की गई है।
सिसाना वह जगह है, जो कलक्ट्रेट और विकास भवन से बिलकुल साफ नजर आती है। डीएम आवास के पीछे की तरफ से यह काफी नजदीक पड़ती है। यह खनन अचानक से शुरू नहीं हुआ है। पांच छह दिन से रेत के ढेर लगाए जा रहे थे। तब भी किसी अफसर ने जाकर नहीं देखा। अवैध खनन से जो कुंड बन जाते हैं, उनमें यमुना में ज्यादा पानी आने पर लोग डूबकर मरते हैं। पिछले साल भी कम से कम दस लोग डूबने से मरे।
टीम भेजकर कार्रवाई कराएंगे : डीएम
डीएम अजयदीप सिंह का कहना है कि अभी तक यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर सिसाना में अवैध खनन हो रहा है तो कार्रवाई जरूर होगी। इसके लिए टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।
बागपत। डीएम आवास के पास यमुना खादर में एक बार फिर शनिवार सुबह से अवैध खनन शुरू हो गया है। इस बार एक साथ तीन बड़ी जेसीबी मशीनें उतारी गई हैं। पहले भी सबसे ज्यादा खनन इसी प्वाइंट पर हुआ था। इसी गांव में बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी। किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन पानी में चली गई थी। बावजूद इसके अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
इतने बड़े पैमाने पर हो रहा खनन देखकर हैरानी इसलिए भी हो रही है क्योंकि बुग्गी से रेत ले जाने वाले किसानों को पुलिस लगातार पकड़ रही है। अगर कोई किसान अपने खेत से मिट्टी ले जा रहा हो, तो उसे भी पकड़ लिया जाता है लेकिन जेसीबी मशीनों से अंधाधुंध खनन को रोकने की कोशिश भी नहीं की गई है।
सिसाना वह जगह है, जो कलक्ट्रेट और विकास भवन से बिलकुल साफ नजर आती है। डीएम आवास के पीछे की तरफ से यह काफी नजदीक पड़ती है। यह खनन अचानक से शुरू नहीं हुआ है। पांच छह दिन से रेत के ढेर लगाए जा रहे थे। तब भी किसी अफसर ने जाकर नहीं देखा। अवैध खनन से जो कुंड बन जाते हैं, उनमें यमुना में ज्यादा पानी आने पर लोग डूबकर मरते हैं। पिछले साल भी कम से कम दस लोग डूबने से मरे।
टीम भेजकर कार्रवाई कराएंगे : डीएम
डीएम अजयदीप सिंह का कहना है कि अभी तक यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर सिसाना में अवैध खनन हो रहा है तो कार्रवाई जरूर होगी। इसके लिए टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।