पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बागपत। दिल्ली से आ रहे कार सवार दो भाइयों को महिला थाने के सामने दबंगई दिखाना भारी पड़ गया। इन दोनों ने पहले छात्र-छात्राओं की रैली के बीच कार घुसा दी। इसके बाद दो शिक्षकों के साथ मारपीट कर दी। यह देख छात्रों का गुस्सा ऐसा भड़का कि कार तोड़ डाली और जाम लगा दिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेजने का आश्वासन देकर बवाल शांत कराया।
दोपहर 12 बजे सम्राट प्रथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकाल रहे थे। महिला थाना के सामने दिल्ली से बली गांव जा रही एक कार ने तेज हार्न बजाते हुए रैली में घुसकर आगे निकलने की कोशिश की। इस दौरान एक शिक्षक को कार की साइड लग गई। जब शिक्षक ने कार सवार युवकों पर गुस्सा दिखाया तो दोनों बाहर निकल आए और दो शिक्षकों के साथ मारपीट की। उन्हें बचाने को छात्राएं आगे आईं तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई। यह देख छात्रों का गुस्सा आपे से बाहर हो गया। युवकों की कार पर पथराव किया गया।
दोनों अपनी मां के साथ महिला थाने में घुस गए। पुलिस ने उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने वहीं जाम लगा दिया। आधा घंटे बाद एसओ संजय भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि दोनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, थाने पर दोनों युवकों ने बताया कि उनका तहेरा भाई दिल्ली के एक थाने में एसएचओ है। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। इस मामले में रात तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
कॉलेज प्राचार्य डाक्टर कालूराम चौहान का कहना है कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। आरोपी युवकों ने शिक्षक प्रदीप ढाका, तरुण चौहान और छात्राओं के साथ मारपीट की। प्रवीण चौहान का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। प्रभारी एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है कि दोनों युवकों पर कार्रवाई की जाएगी।
बागपत। दिल्ली से आ रहे कार सवार दो भाइयों को महिला थाने के सामने दबंगई दिखाना भारी पड़ गया। इन दोनों ने पहले छात्र-छात्राओं की रैली के बीच कार घुसा दी। इसके बाद दो शिक्षकों के साथ मारपीट कर दी। यह देख छात्रों का गुस्सा ऐसा भड़का कि कार तोड़ डाली और जाम लगा दिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेजने का आश्वासन देकर बवाल शांत कराया।
दोपहर 12 बजे सम्राट प्रथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकाल रहे थे। महिला थाना के सामने दिल्ली से बली गांव जा रही एक कार ने तेज हार्न बजाते हुए रैली में घुसकर आगे निकलने की कोशिश की। इस दौरान एक शिक्षक को कार की साइड लग गई। जब शिक्षक ने कार सवार युवकों पर गुस्सा दिखाया तो दोनों बाहर निकल आए और दो शिक्षकों के साथ मारपीट की। उन्हें बचाने को छात्राएं आगे आईं तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई। यह देख छात्रों का गुस्सा आपे से बाहर हो गया। युवकों की कार पर पथराव किया गया।
दोनों अपनी मां के साथ महिला थाने में घुस गए। पुलिस ने उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने वहीं जाम लगा दिया। आधा घंटे बाद एसओ संजय भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि दोनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, थाने पर दोनों युवकों ने बताया कि उनका तहेरा भाई दिल्ली के एक थाने में एसएचओ है। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। इस मामले में रात तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
कॉलेज प्राचार्य डाक्टर कालूराम चौहान का कहना है कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। आरोपी युवकों ने शिक्षक प्रदीप ढाका, तरुण चौहान और छात्राओं के साथ मारपीट की। प्रवीण चौहान का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। प्रभारी एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है कि दोनों युवकों पर कार्रवाई की जाएगी।