{"_id":"5ce995bbbdec22072842156a","slug":"15588121412-baraut-news177","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u093f\u0928\u094c\u0932\u0940 \u092e\u0947\u0902 \u0936\u0942\u091f\u093f\u0902\u0917 \u0938\u092e\u0930 \u0915\u0948\u0902\u092a \u0936\u0941\u0930\u0942","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बिनौली में शूटिंग समर कैंप शुरू
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बिनौली (बागपत)। यूथ स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी बिनौली पर शनिवार को तीन दिवसीय शूटिंग समर कैंप का शुभारंभ हुआ। इसमें प्रशिक्षु शूटरों को निशानेबाजी के टिप्स को समझाया। समर कैंप का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. अनिल आर्य ने किया। उन्होंने शूटरों से लक्ष्य निर्धारित कर सफलता को प्राप्त करने का आह्वान किया। कोच अरविंद तोमर ने करीब 25 शूटरों को मन और शरीर को नियंत्रण में कर आत्मविश्वास के साथ शॉट चलाने सहित निशानेबाजी के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि कैंप के अंतिम दिन प्रतियोगिता का आयोजित कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले शूटरों को पुरस्कृत किया जाएगा। कैंप का संचालन प्रशिक्षक वाजिद खान ने किया। कैंप में रिपुदमन, पद्म सिंह, नवाब राणा, डॉ. राहुल देव, सुनील मास्टर, निशांत मलिक, मा. हनीफ, अनुज कुमार आदि रहे।
बिनौली (बागपत)। यूथ स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी बिनौली पर शनिवार को तीन दिवसीय शूटिंग समर कैंप का शुभारंभ हुआ। इसमें प्रशिक्षु शूटरों को निशानेबाजी के टिप्स को समझाया। समर कैंप का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. अनिल आर्य ने किया। उन्होंने शूटरों से लक्ष्य निर्धारित कर सफलता को प्राप्त करने का आह्वान किया। कोच अरविंद तोमर ने करीब 25 शूटरों को मन और शरीर को नियंत्रण में कर आत्मविश्वास के साथ शॉट चलाने सहित निशानेबाजी के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि कैंप के अंतिम दिन प्रतियोगिता का आयोजित कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले शूटरों को पुरस्कृत किया जाएगा। कैंप का संचालन प्रशिक्षक वाजिद खान ने किया। कैंप में रिपुदमन, पद्म सिंह, नवाब राणा, डॉ. राहुल देव, सुनील मास्टर, निशांत मलिक, मा. हनीफ, अनुज कुमार आदि रहे।