पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
प्रत्याशी रामकुमार कश्यप ने काउंटिंग पर आपत्ति जताई
बागपत। सर्वजन लोक शक्ति पार्टी से चुनाव लड़े रामकुमार कश्यप ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कश्यप ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर सहायक निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की। आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ 1246 वोट मिले हुए दर्शाए गए हैं, जबकि वास्तव में उनके मत पांच हजार से अधिक हैं। प्रकरण की जांच कराने की मांग रखी।
शुक्रवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा से मिलकर कश्यप ने कहा कि 18वें राउंड तक वह मतगणना स्थल पर मौजूद थे। उन्हें तब 5,355 वोट मिल चुके थे, इसके बाद वह काउंटिंग स्थल छोड़कर अपने घर चले गए। चुनाव आयोग ने जो नतीजे जारी किए हैं, उनमें उन्हें सिर्फ 1246 वोट ही दर्शाए गए हैं। उन्होंने मतगणना की जांच कराने की मांग रखी। सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कश्यप ने उनसे मुलाकात की थी। लेकिन मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है।