रालोद कार्यालयों पर पसरा रहा सन्नाटा
बागपत/बड़ौत। बागपत लोकसभा से रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की हार से रालोद कार्यकर्ता मायूस हैं। दिनभर रालोद के बड़ौत और बागपत कार्यालय भी सुनसान रहे।
बागपत लोकसभा से अपने ही गढ़ में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की पराजय होने पर रालोद कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है और वे शुक्रवार को पूरें दिन हार किन कारणों से हुई उसके गणित में उलझे रहें। वहीं दिल्ली-सहारनपुर रोड़ स्थित रालोद कार्यालय सुनसान पड़ा रहा। वहां कोई कार्यकर्ता दिखाई नहीं दिया। मुजफ्फरनगर में मिली हार से भी कार्यकर्ता मायूस हैं।
------------------
चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलेंगे
बागपत। रालोद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसान मसीहा, दलित, मजदूर एवं अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा वाली पार्टी है। उनके सिद्धांत और विचारों को रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी आगे बढ़ा रहे है। चुनाव में जनता का निर्णय सर्वोपरि है। रालोद आगे भी इसी तरह संघर्ष करता रहेगा। ओमवीर सिंह ढाका, बाबू जीत सिंह, संजय एडवोकेट, धर्मेंद्र एडवोकेट, ब्रहम सिंह, ओमवीर सिंह तोमर, संदीप, योगेंद्र, अमित, राजीव, पप्पू मौजूद रहे।
------------------