यूपी के आजमगढ़ जिले में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दौरान ही लगभग 49 लाख रुपये बरामद होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही 18 लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात भी कही जा रही है। सारा मामला रानी की सराय थाने का है और थाने पर डीएम-एसपी के साथ ही आला अधिकारियों का जमावाड़ा भी है लेकिन कोई कुछ बोल नहीं रहा।
प्रकरण टीईटी अथवा चुनाव से जुड़ा हो सकता है। रविवार को रानी की सराय थाना क्षेत्र में कहीं 49 लाख रुपये बरामद हुए। इसके साथ ही रामपुर जिले के पांच समेत 18 लोगों को पकड़े जाने की बात भी सामने आई। दिन भर टीईटी को संपन्न कराने में पुलिस और प्रशासनिक अमला जुटा रहा।
देर रात तक थाने पर मौजूद रहे अधिकारी
कोई इस बाबत जानकारी होने से इंकार करता रहा। चर्चा इस बात की रही कि सीओ लालगंज इस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटे है और सबकुछ रानी की सराय थाने पर हो रहा है। बरामद रुपये और पकड़े गए लोगों को ही बैठाया गया है और पूछताछ जारी है।
पढ़ेंः UPTET Exam: पूर्वांचल में पकड़े गए 8 'मुन्ना भाई', शिक्षक पात्रता परीक्षा में बिहार का सॉल्वर गैंग सक्रिय
परीक्षा समाप्ति के बाद जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, एसपी अनुराग आर्य के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थाने पर पहुंच गए और देर रात तक थाने पर मौजूद रहे। किसी को थाने के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था।
पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर पीएम के हाथों सम्मानित होगी आजमगढ़ की बिटिया जिया, समुद्र में तैराकी का है विश्व रिकॉर्ड
रानी की सराय थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय से टीईटी परीक्षा के दौरान ही चार युवतियों व तीन युवकों को काले रंग की स्कार्पियों से गए लोगों ने उठाया है। चर्चा इस बात की है कि नकल के नाम पर इन लोगों ने किसी शिक्षक को पैसा दिया है। इन युवकों में शामिल एक युवक के चाचा रानी की सराय थाने पर मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके भतीजे को परीक्षा के बाद उठा लिया है, लेकिन किस मामले में उठाया है यह पता नहीं है। वहीं कप्तानगंज से भी आधा दर्जन परीक्षार्थियों को उठाए जाने की बात सामने आ रही है। इसमें कुछ के बिहार का होने की चर्चा है।
पढ़ेंः UPTET Exam: गणित और संस्कृत के प्रश्नों ने उलझाया, वाराणसी में 12560 टीईटी अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
इतना ही नहीं कप्तानगंज क्षेत्र में एक विद्यालय पर 15 हजार के एवज में दूसरे की परीक्षा देने गया युवक भी कक्ष निरीक्षक द्वारा पकड़ लिया गया। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि तहरीर मिल गई है और छात्र को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
नकदी लेकर जाने वाला व्यक्ति इसके कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद टीम ने रुपये जब्त कर आयकर विभाग से जांच शुरू करा दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि नकदी के बारे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर कैश जब्त कर आयकर विभाग की टीम से जांच कराई जा रही है।
विस्तार
यूपी के आजमगढ़ जिले में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दौरान ही लगभग 49 लाख रुपये बरामद होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही 18 लोगों को हिरासत में लिए जाने की बात भी कही जा रही है। सारा मामला रानी की सराय थाने का है और थाने पर डीएम-एसपी के साथ ही आला अधिकारियों का जमावाड़ा भी है लेकिन कोई कुछ बोल नहीं रहा।
प्रकरण टीईटी अथवा चुनाव से जुड़ा हो सकता है। रविवार को रानी की सराय थाना क्षेत्र में कहीं 49 लाख रुपये बरामद हुए। इसके साथ ही रामपुर जिले के पांच समेत 18 लोगों को पकड़े जाने की बात भी सामने आई। दिन भर टीईटी को संपन्न कराने में पुलिस और प्रशासनिक अमला जुटा रहा।
देर रात तक थाने पर मौजूद रहे अधिकारी
कोई इस बाबत जानकारी होने से इंकार करता रहा। चर्चा इस बात की रही कि सीओ लालगंज इस प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटे है और सबकुछ रानी की सराय थाने पर हो रहा है। बरामद रुपये और पकड़े गए लोगों को ही बैठाया गया है और पूछताछ जारी है।
पढ़ेंः UPTET Exam: पूर्वांचल में पकड़े गए 8 'मुन्ना भाई', शिक्षक पात्रता परीक्षा में बिहार का सॉल्वर गैंग सक्रिय