आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस बुधवार को फरिहां बाजार के पास से लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के छह एटीएम, 3230 रुपये, दो मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज चालान कर दिया है।
एसपी त्रिवेणी सिंह के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश रामविलास राजभर पुत्र संतलाल दीदारगंज थाने के सुरहन गांव का निवासी है। वह लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एसपी के मुताबिक फरिहां गांव निवासी हकीमुद्दीन का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज उसके खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिया। तभी से वह बदमाश की तलाश में जुटा था। बुधवार को रामविलास पुन: नए शिकार की तलाश में फरिहां पहुंचा। इस दौरान हकीमुद्दीन उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रामविलास को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3230 रुपये, लोगों को धोखा देकर बदला गया विभिन्न बैंक का छह एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि रामविलास का चालान कर दिया गया। उससे हुई पूछताछ के दौरान गिरोह के कई सदस्यों के नाम और पते की जानकारी हुई है। उन सभी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।
आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस बुधवार को फरिहां बाजार के पास से लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के छह एटीएम, 3230 रुपये, दो मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज चालान कर दिया है।
एसपी त्रिवेणी सिंह के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश रामविलास राजभर पुत्र संतलाल दीदारगंज थाने के सुरहन गांव का निवासी है। वह लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एसपी के मुताबिक फरिहां गांव निवासी हकीमुद्दीन का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज उसके खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिया। तभी से वह बदमाश की तलाश में जुटा था। बुधवार को रामविलास पुन: नए शिकार की तलाश में फरिहां पहुंचा। इस दौरान हकीमुद्दीन उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रामविलास को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3230 रुपये, लोगों को धोखा देकर बदला गया विभिन्न बैंक का छह एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि रामविलास का चालान कर दिया गया। उससे हुई पूछताछ के दौरान गिरोह के कई सदस्यों के नाम और पते की जानकारी हुई है। उन सभी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।