विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Misson 2024 Akhilesh Yadav told plan of opposition unity regional parties meeting in Patna

मिशन 2024: अखिलेश यादव ने बताया विपक्षी एकता का प्लान, पटना में क्षेत्रीय दलों का महाजुटान जल्द

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़ Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 05 Jun 2023 09:34 AM IST
सार

पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को आजमगढ़ पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े सवालों के जवाब दिए। गठबंधन से जुड़े सवाल पर कहा कि जो दल हमारे साथ हैं, वह सब रहेंगे। 
 

Misson 2024 Akhilesh Yadav told plan of opposition unity regional parties meeting in Patna
आजमगढ़ में अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

माना जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजराता है। विपक्ष के दल भाजपा के इस रास्ते को रोकने के लिए सियासी तानाबाना बुन रहे हैं। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया। आजमगढ़ में मीडिया से बात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग-अलग मिले हैं।



बातचीत में तय हुआ है कि सभी क्षेत्रीय दल अपने-अपने क्षेत्र में लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे और अन्य दलों के साथ मिलकर विपक्षी एकता बनाएंगे। विपक्षी एकता के मद्देनजर पटना में होने वाली सभा में उनको निमंत्रण मिला है और वह जाएंगे। अखिलेश यादव ने गठबंधन से जुड़े सवाल पर कहा कि जो दल हमारे साथ हैं, वह सब रहेंगे। विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथी रहे ओमप्रकाश राजभर से संबंधित सवाल पर कहा कि उन्हें भाजपा के एसी की हवा लग गई है तो उनको लगे रहने दें।

ये भी पढ़ें: ओडिशा ट्रेन हादसे से बिफरे अखिलेश यादव, बोले- ट्रिपल इंजन की सरकार में लड़ गईं तीन ट्रेनें

ओडिशा ट्रेन हादसे का जवाब कौन देगा

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में तीन ट्रेनें लड़ गईं। इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। इसका जवाब कौन देगा। नए उपकरण बनाने के दावे किए गए थे। सरकार कह रही थी कि ट्रेन हादसे रोकने के लिए सुरक्षा कवच बनाया गया है, लेकिन यह काम नहीं आया। वह रविवार को मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अखिलेश यादव के सुराई गांव स्थित आवास पर पहुंचे थे। 
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी दोषी या निर्दोष; अवधेश राय हत्याकांड में फैसला आज, 32 साल पहले दिनदहाड़े छलनी कर दिए गए थे

तो क्या बुलडोजर के पीछे खड़ी हो पुलिस

Misson 2024 Akhilesh Yadav told plan of opposition unity regional parties meeting in Patna
आजमगढ़ के सुराई गांव में अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा। कन्नौज में भाजपा सांसद द्वारा पुलिस पर हमले के आरोप पर कहा कि अब पुलिस कहां छिपने जाए। क्या बुलडोजर के पीछे छिपना पड़ेगा। जब भाजपा के ही लोग पुलिस पर हमला करने लगेंगे तो यही होगा। आजमगढ़ को आतंक की नर्सरी कहने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह आजमगढ़ का अपमान है। ऐसा अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाने के लिए कहा जाता है।

खास समुदाय के घरों पर जेसीबी चला रही सरकार

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। खास समुदाय व कुछ खास लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा की सरकार पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के ही घरों पर जेसीबी चला रही है। खास वर्ग के अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महिला पहलवानों के आंदोलन पर कहा कि भाजपा की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन यह वोट लेने के लिए होता है। जब सरकार बन जाती है तो महिलाओं का अपमान शुरू हो जाता है। जंतर-मंतर पर महिलाओं और पहलवानों ने भाजपा सांसद के खिलाफ धरना दिया, कार्रवाई की मांग की, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। 

महंगाई ने छोटा कर दिया बिस्किट का पैकेट

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजमगढ़ में सपा की पिछली सरकार ने मुबारकपुर में बुनकरों के लिए विपणन केंद्र खुलवाया था और तमाम सहूलियतें दी थी। लेकिन भाजपा सरकार ने यह सब कुछ नहीं किया। बिजली का रेट बढ़ा दिया। महंगाई ने बिस्किट का पैकेट छोटा कर दिया है। एक दिन ऐसा भी आएगा, जब यह एक बिस्किट का पैकेट मिलेगा।

आजमगढ़ में हवाई अड्डा सपा की पिछली सरकार ने बनाया था। लेकिन छह साल से इसका कोई विकास भाजपा सरकार नहीं कर पाई है। यह इसलिए नहीं किया जा रहा क्योंकि यहां पर अखिलेश यादव का हवाई जहाज न उतर पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें