पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रानी की सराय। थाना रानी की सराय के कोटिला गांव निवासी महिला सोमवार की शाम मकान में ताला बंद करके पुत्री के साथ मायके चली गई। सुनसान माहौल पाकर चोर तरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और लगभग चार लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने घटना की सूचना महिला को दी। चोरी गए सामानों का मिलान करने के बाद उसने थाने में तहरीर दी। हालांकि छानबीन के बाद एसओ ने मामले को संदिग्ध बताया।
कोटिला गांव निवासी शरफराज उर्फ घूट्टूर की पत्नी सीमाबानो घर पर रहती है। घूट्टूर रोजी रोटी के लिए विदेश में रहता है जबकि बेटा लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रहा है। सोमवार की शाम सीमाबानो पुत्री के साथ कोटिला गांव में ही स्थित अपने मायके गई हुई थी। सुनसान घर पाकर रात को चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी और बक्से में रखे गए एक जोड़ी झुमका, हार, जंजीर, चार चूड़ी, आठ अंगूठी, आधा दर्जन नया कंबल, दो इन्वर्टर, दस नया चादर सहित लगभग चार लाख रुपये के सामान चुरा ले गए। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने सीमाबानो के घर का टूटा हुआ ताला देख घटना की सूचना दी।
हलाकान सीमा घर पहुंची और चोरी गए सामानों का मिलान करने के बाद थाने में तहरीर दी। सीमाबानो के मुताबिक पुत्री की शादी तय होने के बाद शादी में देने के लिए सारे सामान इकट्ठा कर रही थी। थानाध्यक्ष रानी की सराय आरपी यादव ने कहा कि बिटिया की शादी में सामान न देना पड़े, इसलिए नाटक रचा गया है। मामले की छानबीन के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रानी की सराय। थाना रानी की सराय के कोटिला गांव निवासी महिला सोमवार की शाम मकान में ताला बंद करके पुत्री के साथ मायके चली गई। सुनसान माहौल पाकर चोर तरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और लगभग चार लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने घटना की सूचना महिला को दी। चोरी गए सामानों का मिलान करने के बाद उसने थाने में तहरीर दी। हालांकि छानबीन के बाद एसओ ने मामले को संदिग्ध बताया।
कोटिला गांव निवासी शरफराज उर्फ घूट्टूर की पत्नी सीमाबानो घर पर रहती है। घूट्टूर रोजी रोटी के लिए विदेश में रहता है जबकि बेटा लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रहा है। सोमवार की शाम सीमाबानो पुत्री के साथ कोटिला गांव में ही स्थित अपने मायके गई हुई थी। सुनसान घर पाकर रात को चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी और बक्से में रखे गए एक जोड़ी झुमका, हार, जंजीर, चार चूड़ी, आठ अंगूठी, आधा दर्जन नया कंबल, दो इन्वर्टर, दस नया चादर सहित लगभग चार लाख रुपये के सामान चुरा ले गए। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने सीमाबानो के घर का टूटा हुआ ताला देख घटना की सूचना दी।
हलाकान सीमा घर पहुंची और चोरी गए सामानों का मिलान करने के बाद थाने में तहरीर दी। सीमाबानो के मुताबिक पुत्री की शादी तय होने के बाद शादी में देने के लिए सारे सामान इकट्ठा कर रही थी। थानाध्यक्ष रानी की सराय आरपी यादव ने कहा कि बिटिया की शादी में सामान न देना पड़े, इसलिए नाटक रचा गया है। मामले की छानबीन के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।