पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मेहनगर। थाना मेहनगर के कटाक चट्टी के पास सोमवार की शाम लगभग चार बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने साइकिल सवार को तमंचा दिखाकर 16 हजार रुपये लूट लिया। घटना के बाद साइकिल सवार किसी तरह से थाने पहुंचा और आपबीती पुलिस को बताई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के वक्त साइकिल सवार बाजार से खरीदारी करके घर लौट रहा था। अभी वह रास्ते में ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने उससे रुपए लूट लिए।
पीड़ित उदयनरायन यादव मेहनगर थाने के लउदह इमादपुर गांव निवासी बेचू यादव का पुत्र है। सोमवार को उदयनरायन घर से 20 हजार रुपये लेकर मेहनगर बाजार में खरीददारी के लिए गया हुआ था। वहां चार हजार रुपये खर्च होने के बाद शेष 16 हजार रुपये जेब में रखकर साइकिल से घर की ओर चल दिया। अभी वह मेहनगर थाने के कटाक चट्टी से महज चार सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि पीछे की तरफ से दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और तमंचा दिखाते हुए उदयनरायन की साइकिल रोकवा ली, जेब में रखे 16 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना से क्षुब्ध उदयनरायन किसी तरह से भागकर मेहनगर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद एसओ उसे अपने साथ लेकर घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। थानाध्यक्ष मेहनगर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी है।
मेहनगर। थाना मेहनगर के कटाक चट्टी के पास सोमवार की शाम लगभग चार बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने साइकिल सवार को तमंचा दिखाकर 16 हजार रुपये लूट लिया। घटना के बाद साइकिल सवार किसी तरह से थाने पहुंचा और आपबीती पुलिस को बताई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के वक्त साइकिल सवार बाजार से खरीदारी करके घर लौट रहा था। अभी वह रास्ते में ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने उससे रुपए लूट लिए।
पीड़ित उदयनरायन यादव मेहनगर थाने के लउदह इमादपुर गांव निवासी बेचू यादव का पुत्र है। सोमवार को उदयनरायन घर से 20 हजार रुपये लेकर मेहनगर बाजार में खरीददारी के लिए गया हुआ था। वहां चार हजार रुपये खर्च होने के बाद शेष 16 हजार रुपये जेब में रखकर साइकिल से घर की ओर चल दिया। अभी वह मेहनगर थाने के कटाक चट्टी से महज चार सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि पीछे की तरफ से दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और तमंचा दिखाते हुए उदयनरायन की साइकिल रोकवा ली, जेब में रखे 16 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना से क्षुब्ध उदयनरायन किसी तरह से भागकर मेहनगर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद एसओ उसे अपने साथ लेकर घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। थानाध्यक्ष मेहनगर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी है।