पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गोसाई की बाजार। गंभीरपुर थाने के ऊबारपुर नदान बस्ती से ट्रैक्टर लेकर निकले युवक की लाश जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के गोमती नदी पुल के पास मिलने से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रविवार को आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम लालगंज ने आश्वासन देकर साढ़े तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया। लोग चंदवक थाने की पुलिस की लापरवाही से नाराज थे।
ऊबारपुर नदान बस्ती निवासी सद्दाम (21) पुत्र मजीद देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी रवि राय पुत्र उमाशंकर का ट्रैक्टर चलाता था। सद्दाम के बड़े भाई महेंद्र के मुताबिक गुरुवार की शाम ट्रैक्टर मालिक रवि राय उसके घर आए और सद्दाम को साथ लेकर गए। जब वह एक दिन बाद भी घर नहीं लौटा तो मालिक ने बात करने पर कहा कि सद्दाम दोनों जिलों की सीमा पर ट्रैक्टर लावारिस हाल में छोड़कर कहीं भाग गया है। इसीबीच जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिली। शिनाख्त होने पर पुलिस पोस्टमार्टम को भेज दी। शनिवार की रात परिजन शव लेकर घर लौटे। लेकिन रविवार की अलसुबह पुन: परिजन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चंदवक थाने पहुंचे लेकिन पुलिस तहरीर लेने से इंकार कर दी। पुलिस की बदसलूकी से नाराज परिजन वापस लौटे और दोपहर में उबारपुर गांव के पास मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।घंटे भर बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज, सीओ लालगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इस पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर देवगांव कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज की। इसमें ट्रैक्टर स्वामी रवि राय और अन्य ट्रैक्टर चालक आदित्य उर्फ रवि पुत्र अनिल मिश्र को नामजद किया। आदित्य मोहनपुर पटवास गांव का निवासी है। जाम के दौरान मौके पर गंभीरपुर के अलावा देवगांव कोतवाली, की भी फोर्स पहुंची थी।
गोसाई की बाजार। गंभीरपुर थाने के ऊबारपुर नदान बस्ती से ट्रैक्टर लेकर निकले युवक की लाश जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के गोमती नदी पुल के पास मिलने से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रविवार को आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम लालगंज ने आश्वासन देकर साढ़े तीन घंटे बाद जाम समाप्त कराया। लोग चंदवक थाने की पुलिस की लापरवाही से नाराज थे।
ऊबारपुर नदान बस्ती निवासी सद्दाम (21) पुत्र मजीद देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी रवि राय पुत्र उमाशंकर का ट्रैक्टर चलाता था। सद्दाम के बड़े भाई महेंद्र के मुताबिक गुरुवार की शाम ट्रैक्टर मालिक रवि राय उसके घर आए और सद्दाम को साथ लेकर गए। जब वह एक दिन बाद भी घर नहीं लौटा तो मालिक ने बात करने पर कहा कि सद्दाम दोनों जिलों की सीमा पर ट्रैक्टर लावारिस हाल में छोड़कर कहीं भाग गया है। इसीबीच जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिली। शिनाख्त होने पर पुलिस पोस्टमार्टम को भेज दी। शनिवार की रात परिजन शव लेकर घर लौटे। लेकिन रविवार की अलसुबह पुन: परिजन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चंदवक थाने पहुंचे लेकिन पुलिस तहरीर लेने से इंकार कर दी। पुलिस की बदसलूकी से नाराज परिजन वापस लौटे और दोपहर में उबारपुर गांव के पास मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।घंटे भर बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज, सीओ लालगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इस पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर देवगांव कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज की। इसमें ट्रैक्टर स्वामी रवि राय और अन्य ट्रैक्टर चालक आदित्य उर्फ रवि पुत्र अनिल मिश्र को नामजद किया। आदित्य मोहनपुर पटवास गांव का निवासी है। जाम के दौरान मौके पर गंभीरपुर के अलावा देवगांव कोतवाली, की भी फोर्स पहुंची थी।