पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
लाटघाट। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव में गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए पहुंची टीम को एक परिवार के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक न पीने पर पुलिस को बुलाना पड़ गया। पुलिस के पहुंचने पर परिवार का मुखिया अपने बच्चे को पोलियो रोधी खुराक पिलाने को तैयार हुआ, तब कहीं जाकर वर्षों बाद इस परिवार के बच्चों ने पोलियो निरोधक ड्राप पी।
बिलरियागंज ब्लाक के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र बिंद ने बताया कि बिलरियागंज ब्लाक में अशरफपुर गांव निवासी आमीर के तीन बच्चे हैं। आमीर अपने बच्चों को पिछले कई सालों से पोलिया रोधी खुराक पिलाने से दूर रखता रहा है। गुरुवार को पोलियो टीम उसके दरवाजे पर पोलियो रोधी खुराक पिलाने गई, तो उसने बच्चों को यह कहते हुए दवा पिलाने से इंकार कर दिया कि दवा पीने से बच्चों में खांसी, बुखार आने लगता है।
टीम के मनाने के बाद भी जब आमीर दवा पिलाने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो जीयनपुर कोतवाली प्रभारी प्रभात कुमार यादव को बुलाना पड़ा। पुलिस की मदद से आमीर के तीन पुत्रों कैफ(2), लारैव (6)और सोएव (4)को पहली बार पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई।
लाटघाट। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव में गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए पहुंची टीम को एक परिवार के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक न पीने पर पुलिस को बुलाना पड़ गया। पुलिस के पहुंचने पर परिवार का मुखिया अपने बच्चे को पोलियो रोधी खुराक पिलाने को तैयार हुआ, तब कहीं जाकर वर्षों बाद इस परिवार के बच्चों ने पोलियो निरोधक ड्राप पी।
बिलरियागंज ब्लाक के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र बिंद ने बताया कि बिलरियागंज ब्लाक में अशरफपुर गांव निवासी आमीर के तीन बच्चे हैं। आमीर अपने बच्चों को पिछले कई सालों से पोलिया रोधी खुराक पिलाने से दूर रखता रहा है। गुरुवार को पोलियो टीम उसके दरवाजे पर पोलियो रोधी खुराक पिलाने गई, तो उसने बच्चों को यह कहते हुए दवा पिलाने से इंकार कर दिया कि दवा पीने से बच्चों में खांसी, बुखार आने लगता है।
टीम के मनाने के बाद भी जब आमीर दवा पिलाने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो जीयनपुर कोतवाली प्रभारी प्रभात कुमार यादव को बुलाना पड़ा। पुलिस की मदद से आमीर के तीन पुत्रों कैफ(2), लारैव (6)और सोएव (4)को पहली बार पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई।