आजमगढ़। मार्टीनगंज ब्लाक में बीपीएल, अंत्योदय और एपीएल कार्डधारकों को बंटने के लिए लाए गए दो माह के 4200 कुन्तल गेहूं को कोटेदार पचा लिए। लेकिन विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हंै। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मार्टीनगंज ब्लाक में कुल चालीस हजार राशन कार्ड धारक हैं। इसमें बीपीएल व अंत्योदय के दस हजार और एपीएल के करीब तीस हजार कार्ड धारक हैं। अगस्त-सितम्बर माह में बीपीएल, अंत्योदय व एपीएल कार्ड धारकों को सात-सात किलो गेहूं की दर से 4200 कुन्तल गेहूं का वितरण करना था। सभी कोटेदारों ने खाद्यान्न का उठान भी किया। लेकिन एक-दो ग्राम पंचायत के कोटेदारों को छोड़ किसी ने गेहूं का वितरण ही नहीं किया। यानी 4200 कुन्तल गेहूं का पता ही नहीं चला। उपभोक्ता इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से लेकर एसडीएम तक कर चुके हैं। लेकिन सभी चुप हैं। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि खाद्यान्न का स्टाक मार्टीनगंज विकास खंड में भेजा गया है। ऐसे में एसडीएम फूलपुर ही इस मामले में कुछ कर सकते हैं। उधर इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर राम नरायन मिश्रा ने कहा कि अगस्त-सितंबर माह का गेहूं कोटेदारों ने वितरित नहीं किया है, तो वह इसकी जांच कराएंगे।
जांच में जितने भी कोटेदार दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़। मार्टीनगंज ब्लाक में बीपीएल, अंत्योदय और एपीएल कार्डधारकों को बंटने के लिए लाए गए दो माह के 4200 कुन्तल गेहूं को कोटेदार पचा लिए। लेकिन विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हंै। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मार्टीनगंज ब्लाक में कुल चालीस हजार राशन कार्ड धारक हैं। इसमें बीपीएल व अंत्योदय के दस हजार और एपीएल के करीब तीस हजार कार्ड धारक हैं। अगस्त-सितम्बर माह में बीपीएल, अंत्योदय व एपीएल कार्ड धारकों को सात-सात किलो गेहूं की दर से 4200 कुन्तल गेहूं का वितरण करना था। सभी कोटेदारों ने खाद्यान्न का उठान भी किया। लेकिन एक-दो ग्राम पंचायत के कोटेदारों को छोड़ किसी ने गेहूं का वितरण ही नहीं किया। यानी 4200 कुन्तल गेहूं का पता ही नहीं चला। उपभोक्ता इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से लेकर एसडीएम तक कर चुके हैं। लेकिन सभी चुप हैं। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि खाद्यान्न का स्टाक मार्टीनगंज विकास खंड में भेजा गया है। ऐसे में एसडीएम फूलपुर ही इस मामले में कुछ कर सकते हैं। उधर इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर राम नरायन मिश्रा ने कहा कि अगस्त-सितंबर माह का गेहूं कोटेदारों ने वितरित नहीं किया है, तो वह इसकी जांच कराएंगे।
जांच में जितने भी कोटेदार दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।