अहरौला। आसमान छू रहे पेट्रोल, डीजल के दाम के बावजूद यदि शुद्ध न मिले तो ग्राहकों का गुस्सा लाजिमी है। ऐसा ही कुछ मामला सोमवार को अहरौला थाना क्षेत्र के कोठरा गांव स्थित एक फ्यूल सेंटर पर रात हुआ। जहां तेल भराने के बावजूद गाड़ियां स्टार्ट नहीं हुईं। इस पर वाहन चालकों तेल चेक किया तो पानी की मात्रा ज्यादा पाई गई। जिसपर सब लोग आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा किया, पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज-अहरौला मुख्य मार्ग पर कोठरा गांव के पास एक फ्यूल सेंटर है। सोमवार की शाम इस फ्यूल सेंटर से हृदयनाथ यादव पुत्र भगौती ने 400 रुपए का डीजल, विजय यादव ने 100 रुपए का पेट्रोल, रामशब्द निशाद ने 50 रुपए का पेट्रोल और एक बारात में जा रही टाटा मैजिक गाड़ी के चालक ने 20 लीटर डीजल अपनी गाड़ी में भरवाया। लेकिन तेल भरवाने के बाद किसी की गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी। इस पर वाहन चालकों को कुछ शक हुआ। तेल की मात्रा देखने पर उसमें तेल की बजाय पानी की मात्रा पाई गई। इस पर सभी ने पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया। लेकिन फ्यूल सेंटर तैनात कोई भी कर्मचारी पैसा देने के बजाय वहां से भाग निकला। इस पर नाराज वाहन चालकों ने हंगामा करते हुए मार्ग जाम करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर अहरौला थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के समक्ष सभी पीड़ितों ने अपनी-अपनी बात रखी। जिस पर पुलिस ने दो सिपाहियों को मौके पर तैनात करते हुए फ्यूल सेंटर को बंद करवा दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अब जांच के बाद ही पुन: फ्यूल सेंटर की व्यवस्था बहाल हो सकती है। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे और जाम के दौरान मौके पर वाहनों का काफिला लग गया था।
अहरौला। आसमान छू रहे पेट्रोल, डीजल के दाम के बावजूद यदि शुद्ध न मिले तो ग्राहकों का गुस्सा लाजिमी है। ऐसा ही कुछ मामला सोमवार को अहरौला थाना क्षेत्र के कोठरा गांव स्थित एक फ्यूल सेंटर पर रात हुआ। जहां तेल भराने के बावजूद गाड़ियां स्टार्ट नहीं हुईं। इस पर वाहन चालकों तेल चेक किया तो पानी की मात्रा ज्यादा पाई गई। जिसपर सब लोग आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा किया, पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज-अहरौला मुख्य मार्ग पर कोठरा गांव के पास एक फ्यूल सेंटर है। सोमवार की शाम इस फ्यूल सेंटर से हृदयनाथ यादव पुत्र भगौती ने 400 रुपए का डीजल, विजय यादव ने 100 रुपए का पेट्रोल, रामशब्द निशाद ने 50 रुपए का पेट्रोल और एक बारात में जा रही टाटा मैजिक गाड़ी के चालक ने 20 लीटर डीजल अपनी गाड़ी में भरवाया। लेकिन तेल भरवाने के बाद किसी की गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी। इस पर वाहन चालकों को कुछ शक हुआ। तेल की मात्रा देखने पर उसमें तेल की बजाय पानी की मात्रा पाई गई। इस पर सभी ने पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया। लेकिन फ्यूल सेंटर तैनात कोई भी कर्मचारी पैसा देने के बजाय वहां से भाग निकला। इस पर नाराज वाहन चालकों ने हंगामा करते हुए मार्ग जाम करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर अहरौला थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के समक्ष सभी पीड़ितों ने अपनी-अपनी बात रखी। जिस पर पुलिस ने दो सिपाहियों को मौके पर तैनात करते हुए फ्यूल सेंटर को बंद करवा दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अब जांच के बाद ही पुन: फ्यूल सेंटर की व्यवस्था बहाल हो सकती है। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे और जाम के दौरान मौके पर वाहनों का काफिला लग गया था।