आजमगढ़। नगर के नाला धरमू मोहल्ले में शनिवार की शाम बीमारी से तंग होकर सेवानिवृत्त शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शव मिलने के बाद मिले सुसाइट नोट से आत्महत्या के कारण की जानकारी हो सकी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दी।
नगर धरमू नाला मोहल्ला निवासी अरूण कुमार मिश्रा पुत्र (66)स्व. संपूर्णानंद मिश्रा पूर्व में पल्हनी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। छह साल पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर ही रहते थे। वे शनिवार को लगभग तीन बजे शौच के लिए लैट्रिन रूम में घुसे। घंटे भर बाद भी बाहर न निकलने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर लैट्रिन रूम को दरवाजा खोला, तो रस्सी के सहारे लटकी लाश देखते ही होश उड़ गए। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर कोतवाल एमपी शुक्ला ने बताया कि रिटायर्ड अध्यापक हार्ट का मरीज था। बीमारी से ऊब कर हत्या कर ली। इस संबंध में वे पत्र भी लिख कर छोड़ गए थे।