आजमगढ़। भारत स्वाभिमान आंदोलन समिति की बैठक शुक्रवार को कोलघाट स्थित कार्यालय पर संयोजक डा. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें तीन जून को स्वामी रामदेवी और अन्ना हजारे के राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय धरने को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
मंडल संयोजक महेश नरायन ने कहा कि जिला मुख्यालयों पर होने वाले धरना कार्यक्रम को प्रांतों की राजधानियों पर समायोजित कर दिया गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विधानसभा के सामने पार्क में तीन जून को कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों से कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच रहे हैं। आजमगढ़ से दो जून को कार्यकर्ताओं का जत्था लखनऊ रवाना होगा। उन्होेंने बताया कि दिल्ली के लिए कार्यकर्ताओं का जत्था 27 मई को ही रवाना हो गया था। उन्होंने कहा कि जो लखनऊ नहीं आ सकते हैं वे जिला मुख्यालय पर शाम छह बजे कैंडिल मार्च में अवश्य शामिल हों। इस मौके पर अरुण कुमार, देवविजय, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, शिवशरण पाठक एडवोकेट, रणविजय, संजीव चौहान, रमेश जी, जोहन राम मौर्य, शंकर गिरी आदि उपस्थित रहे। उधर, मेंहनगर में भी गोला बाजार में पतंजलि सेवा केंद्र पर शुक्रवार को बैठक में आंदोलन की सफलता को रणनीति बनाई गई। डा. जयशंकर मिश्र ने लोगों को घर-घर दीप जलाकर देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और काला धन संग्रह के विरोध के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विजय जी, रामकुबेर जी और उमेश जी मौजूद रहे। तीन जून को शाम साढ़े छह बजे से लखराव पोखरा से मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जिलमें लोगों से शामिल होने की अपील की गई। इस मौके पर कमलेश कुमार मधुकर, प्रहलाद, अविनाश, आलोक आदि उपस्थित थे।