अहरौला। गेहूं की खरीद न किए जाने से खफा किसानों ने शुक्रवार को साधन सहकारी समिति मड़ना क्रय केंद्र का घेराव कर दिया। इस दौरान किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे-बाजी करते हुए चेतावनी दी कि सप्ताह भर के अंदर गेहूं की खरीद शुरू नहीं की गई, तो चक्काजाम कर वे अपनी बात को मनवाएंगे।
बता दें कि अहरौला ब्लाक के साधन सहकारी समिति मड़ना गेहूं क्रय केंद्र बोरे क े अभाव में पिछले 25 दिनों से बंद पड़ा है। किसान ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं लाद कर वापस चले जा रहे थे, लेकिन समिति के सचिव का पता नहीं चलता था। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं लाद कर क्रय केंद्र पर पहुंचे, जहां ताला लटके रहने पर किसान भड़क गए। नारे-बाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। क्रय केंद्र का घेराव किए जाने की सूचना किसानों ने सहकारी समिति के अधिकारियों को भी दी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। समिति का सचिव भी नहीं पहुंचा। क्रय केंद्र का घेराव करने वालों में प्रमुख रूप से शिवनरायन सिंह, अनिल सिंह, मलखान सिंह, गोपाल चौबे, लालचंद पांडेय, सीता राम पाल, श्रीराम सिंह, रामाश्रय यादव, मुन्ना मौर्य आदि शामिल रहे। किसानों ने बैठक कर जिला प्रशासन ने चेतवानी दी कि एक सप्ताह के अंदर गेहूं की खरीद शुरू नहीं की गई, तो चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।