अंबारी/पवई। पवई थाने के मैगना बाजार में बदला लेने के चक्कर में बुधवार की रात हुई मारपीट तोड़फोड़ के साथ आगजनी की घटना से बाजार व क्षेत्र में तनाव बरकरार है। इसको देखते हुए बाजार में पीएसी के जवानों को तैनात किया गया। हालांकि घटना के बाबत पुलिस ने दोनों के तरफ से थाने में रिपोर्ट दर्ज की।
घटना के संबंध में पवई थाना क्षेत्र के पचरुखवां गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र रामकेदार की तहरीर के आधार पर एक पक्ष के मो. तालिब, मो. आसिफ पुत्रगण सज्जाद, सद्दाम पुत्र सकलैन, आसिफ, आदिल पुत्रगण अनीस समेत सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध 395 आईपीसी व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं अल्पसंख्यक वर्ग मोबाइल स्टोर के मालिक अनीस पुत्र जमीर द्वारा दी गई तहरीर में राहुल पुत्र अशोक, संदीप पुत्र रामदवर निवासी पचरुखवां, चंद्रजीत पुत्र रामराज, विक्की पुत्र सूरजू निवासी लखमापुर, राजेंद्र पुत्र नरेश सहित सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, दुकान जलाने का आरोप है। बतातें चले कि 29 मई को मैगनाबाजार से सटे लकमापुर गांव निवासी एक दलित के घर बारात आई थी। इस दौरान कुछ शोहदों ने छेड़खानी किया था। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। इस घटना से नाराज एक पक्ष 30 मई की रात को मैगना बाजार में आमने सामने हो गए। साथ ही पूर्व में हुई घटना को लेकर आपस में मारपीट कर लिए। इस दौरान कुछ मनबढ़ों ने मोबाइल की दुकान को आग के हवाले कर दिया। परिणाम स्वरूप घटना को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस संबंध में एसपी ग्रामीण कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।