आजमगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने बुधवार को जिले की दो नगर पालिका और 10 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। गुरुवार को आरओ स्तर पर अधिसूचना जारी की जाएगी। गुरुवार से ही नामांकन की प्रकिया तहसील मुख्यालयों पर शुरू कर दी जाएगी। छह जून को नामांकन का अंतिम दिन होगा। जबकि सात जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 जून को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 27 जून को मतदान होगा। मतगणना सात जुलाई को होगी।
राज्य स्तर से अधिसूचना जारी होने के बाद जिला स्तर से जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को अधिसूचना जारी किया। जारी आदेश में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य पदों के चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना 31 मई को जारी करेंगे। 31 मई से छह जून तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। सात जून को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसी दिन 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस भी लिए जा सकते हैं। 12 जून को 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निकायवार और वार्ड वार नामित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्वाचन संबंधी घोषित कार्यक्रम का क्षेत्र में व्यापक प्रचार -प्रसार किया जाए। उसकी प्रतियां संबंधित कार्यालयों तथा निकाय के सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, जांच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन की कार्यवाही संबंधित निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निग आफिसर )और सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित तहसील मुख्यालय पर होगी।