आजमगढ़। आईजी जोन वाराणसी बृजभूषण शर्मा के बुधवार को जिले में आगमन को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिखा। इस दौरान जिले की पुलिस लाइन से लेकर सभी थानों को दुरुस्त करने की कवायद जारी रही।
आईजी जोन तयशुदा कार्यक्रम के तहत सुबह करीब दस बजे पुलिस लाइन परिसर पहुंचेंगे। यहां आयोजित पुलिस के सम्मेलन को संबोधित करने बाद अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग लेंगे। इसके बाद किसी एक थाने का निरीक्षण करेंगे। बताते चलें कि बसपा शासनकाल में खत्म हुए आईजी जोन पद प्रदेश में गठित सपा शासनकाल में पुन: बहाल होने के साथ इसपर तैनाती भी कर दी गई। पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी जोन वाराणसी का जिले में पहली बार आगमन हो रहा। आईजी के आने की हनक का परिणाम रहा कि मंगलवार को जिले के सभी आला अधिकारी अपने-अपने रिकार्ड दुरुस्त करने में व्यस्त नजर आए। सूत्रों की मानें तो शासन द्वारा अपराध नियंत्रण पर दिए गए सख्त निर्देश के बाद आईजी जोन के आगमन पर जिले के सभी थानाध्यक्षों को 13 पन्नों की गश्ती जारी की गई थी। इस आदेश पत्र में अंकित बिंदुओं के हिसाब से थानाध्यक्ष अपने थाने को दुरुस्त करने में जुटे थे। जिसमें आपराधिक घटनाओं के अलावा पांच सितारा बदमाशों की सूची सहित अन्य प्रमुख बिंदु शामिल थे। जिसके जरिए अपराध पर नियंत्रण में काफी सहयोग मिलेगा। इस कार्य में जुटे पुलिस अधिकारी और मातहत मंगलवार को थाने पर आने वाले छोटे मोटे मामलों को दरकिनार कर उसे गुरुवार तक के लिए लंबित कर दे रहें थे। पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीना ने बताया कि यह रुटिंन का निरीक्षण है। इसक्रम में तैयारियां पूरी कर ली गई है।