आजमगढ़। किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर मनाई र्गई। इस अवसर पर लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष मो. महमुद खां ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के एक मात्र नेता थे। जिन्होंने जीवन प्रयत्न किसानों की बात ही नहीं अपितु सत्ता के गलियारों में रहकर समय-समय पर किसानाें के हित में काम किया। उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था। जमींदारी उन्मुलन लागू कराना प्रदेश में ऐतिहासिक कदम था। आज प्रदेश में एक नई सरकार ने जिस प्रकार किसानों के हित में घोषणाएं किया है, यदि सही मायने में सरकार ने उसका कार्यवन किया तो उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुरेश यादव, प्रदेश सचिव पूर्वी जोन अकिल अहमद, रालोद के युवा अध्यक्ष अमरजीत यादव, नगर अध्यक्ष मो. साबीर, राममिलन चौहान आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर महिला नीलू आजाद, अमित पाठक, शारदा नंद पाण्डेय, उमराव चौहान, मो. अनवर आदि उपस्थित थे।