बलरामपुर। घर में खाना बनाते समय गंभीर रूप से झुलसी युवती की मंगलवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने बगैर पीएम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने छात्रा के घर पहुंच चाचा को हिरासत में ले लिया। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। युवती कक्षा आठ की छात्रा थी।
पार्वती (16) पुत्री गौतम यादव रौनापार थाना क्षेत्र के अधनपट्टी गांव की रहने वाली थी। सोमवार की शाम खाना बनाते समय झुलस गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां जिंदगी मौत से जूझते हुए मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
इसी तरह बलरामपुर के सिधारी थाना क्षेत्र के विशाल टाकिज के पास सोमवार की देर शाम एक घायल वृद्धा सड़क के किनारे पड़ी हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्धा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लगभग साठ वर्षीय इस महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसलिए उसकी लाश मार्चरी हाउस में रखी गई है। पुलिस के मुताबिक वृद्ध महिला कत्थई रंग की साड़ी पहने हुए थी।