आजमगढ़। गुरुवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी और मुख्य सेविकाओं की बैठक विकास भवन के मुख्य सभागार में आयोजित की गई। जिसमें शासन की मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करते हुए विभाग की प्रतिष्ठा और गरिमा और बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री वसीम अहमद ने की।
उन्होंने कहा कि विभाग के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग रोजी-रोटी से जुड़े हैं। इसलिए सभी लोग गलतियों, कमियों में सुधार लाकर सिस्टम को ईमानदार व पारदर्शी बनाना हम सभी का दायित्व है। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित चेकिंग की जाए। पुष्टाहार प्रत्येक दशा में बच्चों को मिले। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। साथ ही उन्होंने सही कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करते हुए ईनाम देने की घोषणा की। राज्यमंत्री ने कहा कि सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मुख्य सेविका, आईसीडीएस की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का मानदेय एक अप्रैल 2011 से लगभग दोगुना कर दिया गया है। बैठक में सीडीओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने राज्यमंत्री वसीम अहमद को विभागों के क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सेराज अहमद ने राज्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।