मेजवां (सं.)। महारुद्र सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रीरुद्र महायज्ञ के मद्देनजर श्रीश्री 1008 मौनी बाबा रामलाल दास जी केसानिध्य में गुरुवार को फूलपुर क्षेत्र के चमावां गांव में गाजे-बाजे केसाथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुआें के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया था।
पंकज चतुर्वेदी के नेतृत्व में कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं और महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर मंगलगीत गाते हुए चल रही थी। चमावां से बूढ़नपुर रोड होते हुए कुंवर नदी तट पहुंच वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। इस अवसर पर श्रीश्री 1008 मौनी बाबा रामलाल दास महाराज ने कहा कि यज्ञ में भाव भरी आहुतियां देने से एक तरफ जहां व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। वहीं दूसरी तरफ समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारा की भावना का विकास होता है। इस मौके पर सतिराम, भृगुनाथ, प्रदीप मौर्या, कृष्ण कुमार पांडेय, बालक कृष्ण अतुल उपाध्याय, राम प्रताप, रामसबद, रामधारी यादव, रामसेवक, अनिल कुमार, रामअशीष बरनवाल आदि मौजूद थे।