आजमगढ़। राज्यमंत्री वसीम अहमद को खुद का रिश्तेदार बता एक अज्ञात व्यक्ति ने थानाध्यक्ष मुबारकपुर को फोन कर जमकर रौब झाड़ा। साथ ही कई तरह की धमकियां भी दे डाला। हालांकि जब मंत्री को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने एसओ को फोन कर बात की और धमकी देने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मामला यह था कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गढवा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसका मुकदमा मुबारकपुर थाने में दर्ज है। रिपोर्ट दोनों पक्षों ने दर्ज कराई है। विवेचना में एक पक्ष की पैरवी करने के लिए एक व्यक्ति ने बुधवार की शाम चार बजे के करीब थानाध्यक्ष मुबारकपुर को फोन किया। फोन करने वाले ने एसओ को अपना परिचय राज्य मंत्री वसीम अहमद के रिश्तेदार के रूप में दिया। साथ ही मारपीट के मामले में एक पक्ष की पैरवी करने लगा। इसपर एसओ ने वस्तुगत स्थिति से अवगत कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई की बात कही, तो फोनकर्ता आपा खो दिया। वह थानाध्यक्ष को भला बुरा कहने लगा। इसीबीच घटना की जानकारी राज्य मंत्री वसीम को हो गई।
मंत्री के आदेश पर उनके पीए ने थानाध्यक्ष से वार्ता कर फोन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि कोई भी कितना भी बड़ा हो पुलिस कानून के दायरे में अपना काम करें। इस संबंध में वार्ता करने पर थानाध्यक्ष मुबारकपुर अशोक यादव ने बताया कि वे आरोपी को तलाश रहे हैं। चिह्नित किया जा चुका है, बस गिरफ्तार करना बाकी है।