देवगांव/बलरामपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूरब गांव में गुरुवार की सुबह चकरोड को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे के साथ चाकूबाजी हुई। चाकूबाजी में चार लोग घायल हो गए।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूरब गांव में चकरोड में खेत निकल जाने पर गांव के दो परिवारों ने पिछले दिनों एतराज जताया था। इस पर सप्ताह भर पूर्व नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर पैमाइश कर चकरोड की जमीन को चिह्नित किया था। इस बीच गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे नगीना और पारस यादव की घर की महिलाएं चकरोड में खेत चले जाने पर एक -दूसरे पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए भिड़ गईं। महिलाओं की लड़ाई में पुरुष भी लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट के दौरान एक-दूसरे पर दोनों पक्षों ने चाकू से प्रहार कर दिया। हमले में चाकू लगने से 30 वर्षीय पारस यादव, 22 वर्षीय अमरदेव, 20 वर्षीय सियाराम यादव पुत्रगण चंद्रधारी यादव घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से 50 वर्षीय नगीना यादव पुत्र पलकधारी यादव घायल हो गया। दोनों पक्ष के घायलों को परिजनों ने लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चाकू लगने से घायल तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।देवगांव कोतवाली प्रभारी वाईपी यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भेजी गई थी, लेकिन किसी ने तहरीर नहीं दी है।