मुबारकपुर। स्थानीय थाने के नूरपुर बुतात गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे इंटर की छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगा ली। छत के चूले से लटक ी छात्रा को देख घर के बच्चों के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उसे नीचे उतारा और अचेतावस्था में पाए जाने पर मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
नूरपुर बुतात गांव निवासी हीरालाल लकड़ी की दुकान करता है तथा उसकी पत्नी जयंती देवी सफाई कर्मचारी है। गुरुवार की सुबह दोनों अपने-अपने काम पर चले गए। परिवार के बच्चों के साथ हीरालाल की पुत्री अंतिमा (20) घर में थी। लगभग 10 बजे छत के चूले से फांसी का फंदा लगा कर झूल गई। उसे देख बच्चों ने शोर मचाना श्ुरू कर दिया। तभी लोगों ने चूले से रस्सी काट कर उसे अचेतावस्था में नीचे उतारा। उसके पिता हीरालाल भी मौके पर पहुंच गए। उसे मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंची मुबारकपुर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया। एसओ ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।