आजमगढ़।रौनापार थाने के बलपुर गांव के पास 13 मई को दिनदहाड़े मऊ के सराफा व्यवसायी नरेंद्र वर्मा को गोली मारकर नगदी सहित जेवरात लूटने के आरोप में एसओजी टीम ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान एक और बदमाश को धर दबोचा। जबकि उसका साथी पुलिस की घेरेबंदी तोड़ फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट की ढाई सौ ग्राम चांदी के साथ ही 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है।
बता दें कि मऊ जिले का सराफा व्यवसायी नरेंद्र वर्मा 13 मई को रौनापार थाना क्षेत्र के सराफा व्यवसायियों से तगादा कर वापस मऊ जा रहा था। इस बीच बलपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाश सराफा व्यवसायी को गोलीमार नगदी सहित लाखों का जेवरात लूट फरार हो गए थे। फरार बदमाशों में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी धमेंद्र कुमार पुत्र ललित नरायन को 20 मई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस दिन पुलिस को चकमा देकर दूसरा लुटेरा फरार हो गया था। मुखबीर की सूचना पर बुधवार को लगभग ढाई बजे फरार लुटेरे के करखिया रूस्तमपुर गांव के पास आने की खबर पर एसओजी प्रभारी संतोष शर्मा दल-बल के साथ मौके पर डेरा डाल लिया। छोटी सरयू पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों के आने पर एसओजी टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने लगे। लेकिन पुलिस दौड़ा कर एक बदमाश को तो धर दबोचा। हालांकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
एसपी ग्रामीण कैप्टन बेग ने गुरुवार को सराफा लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश अखिलेश यादव पुत्र बालचंद यादव रौनापार थाने के विसेनका पुरा गांव का निवासी है। उसने भागने वाले अपने साथी का नाम ऋषि चतुर्वेदी बताया, जिसकी पिस्टल लेकर लूट को अंजाम दिया था। उधर पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीना ने सराफा लूट कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसओजी प्रभारी संतोष शर्मा सहित पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।