गोसाईं की बाजार। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर बरवा मोड़ के पास जाइलो कार से कुचलकर सर्राफ की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई लोगों ने कार को फूंक दिया। इससे मार्ग घंटों जाम रहा। घटना के बाद कार चालक और अन्य सवार भाग निकले थे। दमकल ने पहुंच आग बुझाई तब तक कार पूरी तरह जल गई।
गंभीरपुर थाने के रसूलपुर बाजबहादुर गांव के शिवशंकर सेठ पुत्र स्व. हरि सेठ की गोसाईं की बाजार में सोने चांदी की दुकान है। वह बुधवार की सुबह लगभग सवा आठ बजे बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर जैसे ही बरवां गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही जाइलो कार ने धक्का मार दिया। इस दौरान व्यापारी दूर जा गिरा। तभी कार का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक और अन्य गाड़ी छोड़ भाग गए। इस बीच मौके पर पहुंची आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया। अधिकारियों के मौके पर पहुंचने में विलंब होने पर आक्रोशित भीड़ ने कार में आग लगा दी। बीच रोड पर कार धूं-धूं कर जलने लगी। सूचना पर लगभग नौ बजे अग्निशमन दल के जवानों के साथ ही देवगांव कोतवाल वाईपी सिंह, सीओ लालगंज आतिश कुमार सिंह, गंभीरपुर थानाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अग्निशमन दल के जवानों ने कार में लगी आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर पूरी तरह जाम रहा। ग्रामीणों को समझा-बुझा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।