पल्हनी। शासन की मंशा के अनुरुप जिले में वर्ष 2012-13 में सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण प्रत्येक दशा में आठ से 12 जुलाई के बीच हो जानी है। इसकी तैयारियों में विभाग अभी से जुट गया है।
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष प्राथमिक विद्यालय के 355651 छात्र-छात्राएं, उच्च प्राथमिक विद्यालय के 155406 छात्र-छात्राओं में पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। नि:शुल्क पुस्तकों के वितरण में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय ,सहायता प्राप्त मदरसा, समाज कल्याण विभाग, उपश्रमायुक्त और राजकीय आश्रम पद्घति द्वारा संचालित कक्ष एक से आठ तक के छात्र भी शामिल हैं।