लाटघाट। सगड़ी तहसील के रजादेपुर गांव स्थित श्री सन्यासी संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा के छठवें दिन सख्ती के चलते 28 परीक्षार्थियों ने शास्त्री की परीक्षा छोड़ दी। श्री सन्यासी संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को सुबह की पाली में शास्त्री तृतीय वर्ष की परीक्षा में 160 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। तीन परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। दूसरी पाली में शास्त्री प्रथम वर्ष की परीक्षा में 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 118 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्राध्यक्ष कृष्णलाल उपाध्याय ने बताया कि इस साल नकल विहीन परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।