आजमगढ़। नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद के प्रत्याशियों की घोषणा स्थानीय स्तर पर होगी। और नगर निगम के मेयर के उम्मीदवारों की घोषणा शहर की संस्तुति पर प्रदेश कमेटी द्वारा किया जाएगा। यदि कोई प्रत्याशी चयन से संतुष्ट नहीं है तो तीन दिनों के अंदर अपील कर सकता है। अंतिम सुनवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी में गठित अपील कमेटी में होगी। अपील कमेटी में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षता में नेता कांग्रेस विधान मंडल दल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सदस्य होगें। यह जानकारी मंगलवार को प्रेस को जारी किए गए बयान में मंडलीय प्रवक्ता चंद्रपाल सिंह यादव ने दी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए सभी जिला/शहर के अध्यक्षों की अध्यक्षता में चयन समितियों का गठन किया जाएगा। नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद चुनाव समिति में संबंधित ब्लाक अध्यक्ष, 2012 में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी जिन्हें 15 हजार से अधिक वोट मिले हों को ही शामिल किया जाएगा।