आजमगढ़/ ठेकमा। जिले के विभन्न हिस्सों में हुए सड़क हादसों में एक ठेला चालक समेत दो की मौत हो गई। बरदह थाना अंतर्गत ज्यूली गांव के पास जहां परिवहन निगम की बस काल बन गई। वहीं, सरायमीर थाने के संजरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर जीप पलटने से वृद्ध की जान चली गई।
मंगलवार की सुबह सरायमीर से सवारी लेकर आ रही जीप जिला मुख्यालय की तरफ आ रही थी। सरायमीर थाने के संजरपुर गांव के पास आजमगढ़ शाहगंज मार्ग पर स्थित ब्रेकर के पास जैसेे ही जीप पहुंची अनियंत्रित हो गई और पलट गई। दुर्घटना में जीप में सवार सरायमीर थाने के संजरपुर गांव का निवासी हाजी ईशा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे डाक्टर के पास ले गए, लेकिन उसे मृत लाया घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वृद्ध बीमार था। दवा के लिए जिला मुख्यालय जा रहा था। दूसरी तरफ अनियंत्रित जीप की चपेट में आने से निजामाबाद थाने के फरिहां गांव निवासी कौसर 20 घयल हो गया। घटना के समय वह सरायमीर से जिला मुख्यालय आ रहा था तभी हादसे के दौरान जीप की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सरायमीर मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक दुर्घटनाग्रस्त जीप मौके से जा चुकी थी।
ठेकमा संवाददाता के अनुसार जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर निवासी 20 वर्षीय ब्रह्मा चौहान पुत्र रामराज चौहान रोज की भांति गौराबादशाहपुर से मंगलवार की सुबह ठेले पर बर्फ लाद कर बरदह आ रहा था। ठेले पर उसके गांव का ही 12 वर्षीय अंतिम चौहान भी बैठा था। बरदह थाने के ज्यूली गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही परिवहन निगम की अनुबंधित बस ने ठेले में टक्कर मार दिया। ठेले पर बैठा अंतिम चौहान कूद गया, जिससे उसके जान बच गई। जबकि ठेला चालक ब्रह्मा चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों के पीछा करने पर चालक बस सहित बरदह थाने में घुस गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के आने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए रवाना कर दिया। हादसे में बाल-बाल बचे अंतिम चौहान के अनुसार बस चालक मोबाइल से कहीं बात कर रहा था। इससे बस अनियंत्रित हो कर ठेले में भिड़ गई। बरदह थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर आजमगढ़ में सिधारी थाने के शाहगढ़ बाजार के पास मंगलवार की सुबह बाइक की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। सिधारी थाने के शाहगढ़ गांव निवासी सीता मौर्य पुत्र स्व. जगरू मौर्य मंगलवार की सुबह घर से निकल कर शौच के लिए जा रहा था। शाहगढ़ बाजार में रोड पार करते समय बाइक की चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे घायलावस्था में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।