आजमगढ़/अहरौला। गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए वाराणसी के बेनियाबाग में गंगा महामुक्ति सम्मेलन के समर्थन में सोमवार की शाम अहरौला ब्लाक के फूलवरिया बाजार में पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा में शामिल लोगों ने ग्रामीणों से गंगा को बंधन मुक्त कराने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
सोमवार को फूलवरिया बाजार में कृष्ण कुमार शुक्ल के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा बाजार में भ्रमण करते हुए विभिन्न गांवों में गई। पद यात्रा में शामिल लोग ग्रामीणों को गंगा के महत्व, गंगा समस्या और गंगा मुक्ति के उपायों को पूछा। साथ ही वाराणसी में गंगा महामुक्ति महा आंदोलन को सफल बनाने के लिए वहां पहुंच अपना समर्थन देेने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी ही नहीं बल्कि यह करोड़ों प्राणी जगत की जीवन धारा है। पतित पावनी, मोझदायिनी गंगा के स्पर्ष मात्र से सभी पाप, रोग, दोष मिट जाते हैं। आज हालत यह हो गई है कि गंदगी के कारण लोग इसमें नहाने से कतराते हैं। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में इस पर बांध बनाकर इसकी जलधारा को रोक लिया गयाहै। हरिद्वार के बाद इसमें सिर्फ कुछ प्रतिशत ही पानी छोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि यहीं दशा तमसा नदी की है, पानी काला होता जा रहा है। अत: नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए हमें जागरूक होना होगा। उन्होंने बताया कि 23 मई को फूलवरिया बाजार में गंगा महामुक्ति महासम्मेलन के समर्थन में मानव श्रृंखला शाम पांच बजे से बनाई जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगाें से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंच इसे सफल बनाने का आह्वान किया। पदयात्रा में आदित्य पाल, विभू शुक्ल, एखलाक, फैजान, लालू, पासा, दीपक गौड़, वीरेंद्र पाण्डेय, मुन्ना सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।