बलरामपुर/अहरौला(संवाददाता)। अहरौला थाने के अमगिलिया गांव में पांच मई को मंड़ई में आग लगने से झुलसी वृद्धा ने सोमवार की शाम को दम तोड़ दिया। अंतिम संस्कार करने से पूर्व सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
अहरौला थाने के अमगिलिया गांव निवासी पन्नालाल चौहान के घर में गत पांच मई को दोपहर में आग लगने से आवासीय घर जल गया था। आग के चपेट में आने से 80 वर्षीया वृद्ध मुन्नी उर्फ मोना पत्नी स्व.सम्हारू चौहान गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार होने पर परिजन उसे 14 मई को जिला अस्पताल से घर लेकर चले गए थे। स्थानीय स्तर पर उसका इलाज जारी रहा। इस बीच सोमवार की शाम को उसने दम तोड़ दिया। परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दी।