लाटघाट। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार में सोमवार की रात चोरों ने घर सहित दुकान का ताला तोड़ कर नगदी सहित हजारों के जेवरात पर हााि साफ कर दिया। इस संबंध में गृह स्वामी सहित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चौको गांव निवासी देवप्रकाश राय पुत्र पारसनाथ राय और उनकी पत्नी वंदना राय पेशे से अध्यापक हैं। लाटघाट बाजार में अमिलो रोड पर किराए के मकान में रहते हैं। सोमवार की रात में पति-पत्नी बच्चों के साथ मकान के छत पर सोए थे। इस बीच चोर ताला तोड़ कर घर के अंदर घुस गए और लगभग 40 हजार के आभूषण, 15 सौ नगद चुरा ले गए। सुबह होने पर घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था।
दूसरी तरफ बगल में ही जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तरौका गांव निवासी अनिल चौरसिया पुत्र लालचंद्र चौरसिया की पान मसाला की थोक दुकान है। दुकान का ताला तोड़ कर चोर कैश बाक्स से 15 सौ रुपए चुरा ले गए।