देवगांव। दो भाईयों के आपसी विवाद के चलते लालगंज विकास खंड के गंगापुर केशवपुर गांव निवासी 250 घरों में जहां अंधेरा छाया हुआ है। वहीं एक दर्जन निजी नलकूप भी बंद पड़े हैं। ग्रामीणों के मुताबिक 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने के बावजूद आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। यदि जल्द ट्रांसफार्मर अपनी जगह नहीं लगवाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
लालगंज विकास खंड के गंगापुर केशवपुर गांव निवासी कल्पू यादव के ट्यूबेल के पास लगभग 35 वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर लगवाया गया था। जहां से गांव के एक दर्जन निजी नलकूप के अलावा करीब ढाई सौ से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति की जाती है। लगभग 1500 की आबादी वाले इस गांव में लगा 63 केबीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके किसी तरह से ट्रांसफार्मर मंगवाया तो गांव के दो सगे भाईयों में विवाद उत्पन्न हो गया। एक भाई ट्रांसफार्मर को पुराने जगह पर लगवाने की जिद पर अड़ा हुआ है तो दूसरा अन्यत्र। दोनों सगे भाईयों के विवाद के चलते ट्रांसफार्मर बीते तीन माह से सड़क के किनारे धूल फांक रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक ट्रांसफार्मर न लगने की वजह से जहां गर्मी से हाल बेहाल है। वहीं निजी नलकूप बंद रहने से खेती का कार्य प्रभावित है। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र लालगंज के जेई प्रियतोष बरनवाल ने कहा कि आपसी विवाद के चलते मामला अधर में लटका है। लेकिन बहुत जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा।