आजमगढ़। गंभीरपुर थाने के मुहम्मदपुर फेटी गांव में मंगलवार की सुबह अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक सैदपुर निवासी 50 वर्षीय रामबहाल पुत्र बाबूलाल की गंभीरपुर थाने के मोहम्मदपुर फेटी गांव में रिश्तेदारी है। सोमवार की शाम को वह रिश्तेदार के घर आया था। मंगलवार की सुबह गांव में बांस के पेड़ के पास उसका शव पाया गया। ग्रामीणों ने सर्प काट लेने से मौत होना बताया है। इस पर पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया।