आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ननदी-भौजी पुलिया के पास बीते 27 अप्रैल को मिली लाइन मैन की लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस अब पुतले का सहारा लेने में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुल से पुतले को गिराया जाएगा। इसके बाद पता चलेगा कि लाइन मैन की हत्या कैसे की गई थी।
बता दें कि प्राइवेट लाइनमैन देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभानपुर गांव निवासी शिवा चौहान (48) पुत्र गौरी बीते 26 अप्रैल की सुबह घर से विद्युत उपकेंद्र लालगंज के लिए निकला। वहां से मित्र को बताकर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के पंदहा गांव निवासी एक व्यक्ति के ट्यूबवेल की गड़बड़ हुई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया। शाम करीब तीन बजे उसे गोसाई की बाजार में भी देखा गया। इसके बाद दूसरे दिन 27 अप्रैल की सुबह ग्यारह बजे उसकी लाश पाई गई। हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप उसके बड़े भाई लौटन चौहान ने लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। लेकिन मामले से पर्दा आज तक नहीं उठ सका। दूसरी तरफ मामले की तफ्तीश में जुटे गंभीरपुर थाने की पुलिस यह तो मान रही है कि उसकी मौत संदिग्ध है। लेकिन यह जानकारी नहीं कर सकी कि आखिर सही कारण क्या है। इसके लिए पुलिस को जहां बिसरे की रिपोर्ट आने का इंतजार है। थानाध्यक्ष गंभीरपुर श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि अब पुल के ऊपर से एक पुतला नीचे फेंका जाएगा। उम्मीद है कि इससे कुछ सुराग हाथ लग सके। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि बिसरे की रिपोर्ट के लिए लखनऊ बात की गई है। बहुत जल्द रिपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।