आजमगढ़। रौनापार थाने के बलपुर गांव के पास 13 मई को दिनहाड़े मऊ के सराफा व्यापारी नरेंद्र वर्मा को गोली मार कर नगदी सहित लाखों रुपए की चांदी लूटने के आरोप में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि पुलिस की माने तो उसका साथी चकमा देकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने लूट की ढाई सौ ग्राम चांदी और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।
एसपी ग्रामीण कैप्टन एमएम बेग ने सोमवार को लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर रविवार की शाम को रौनापार थाने के महुला गांव के पास रौनापार थाने की पुलिस ने लूट में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश धमेंद्र कुमार पुत्र ललित नरायन जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बे का निवासी है। उसके पास से लूटी गई ढाई सौ ग्राम चांदी के साथ ही लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। उसके खिलाफ लूट, गैंगस्टर सहित विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।