बलरामपुर। जिले में अलग-अलग गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती सहित आधा दर्जन लोगों ने जहर का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर तीन को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि तीन का इलाज जारी है।
मुबारकपुर थाने के ओझौली गांव में शनिवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीया सुमन यादव पुत्री रामनयन यादव ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया, जहां इलाज जारी है। तहबरपुर थाने के रैसिंहपुर गांव में भी शनिवार की रात में 19 वर्षीय मनोहर पुत्र सलारूद्दीन ने संदिग्ध हाल में जहर का सेवन कर लिया। इसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रौनापार थाने के छपरा गांव में शनिवार की शाम 40 वर्षीय दीपचंद पुत्र सत्यराम ने घर के अंदर जहर का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। दूसरी तरफ निजामाबाद थाने के बनगांव में भी शनिवार की रात लगभग आठ बजे 12 वर्षीय निकिल पुत्र मुकेश राय की संदिग्ध हाल में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेने से हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इसी क्रम में सिधारी थाने के बेलइसा निवासी 19वर्षीय अनिल पुत्र मिठाई को भी शनिवार की शाम को जहर का सेवन कर लिए जाने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। गंभीरपुर थाने के सिंघड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय चंद्रजीत पुत्र स्व.रामलखन ने भी शनिवार की शाम को संदिग्ध हाल में जहर का सेवन कर लिया, जिसे जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।