सठियांव। मुबारकपुर थाना कस्बा सराय गांव स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास रविवार को लगभग साढ़े चार बजे गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 70 वर्षीया वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मुबारकपुर थाना पुलिस ने शिनाख्त कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका किशोरी पत्नी स्व. मोहम्मद रफी खां कस्बा सराय गांव की ही निवासिनी थी। उसके दोनों पुत्र सऊदी में रहते हैं। घर पर वह अकेले रहती थी। उसे कान से कम सुनाई देता था। सोमवार को लगभग साढ़े चार बजे खुझिया बाजार में दवा लेने आ रही थी। गांव के पास से ही मारव रहित रेलवे क्रासिंग पार करते हुए वह गोदान डाउन एक्सप्रेस की चपेट में आई गई।